saran news : एडीआरएम ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण, कई विभागों की जांच की

saran news : यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई तथा कर्मचारियों के लिए उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की

By SHAILESH KUMAR | September 19, 2025 7:34 PM

छपरा. छपरा जंक्शन पर शुक्रवार को पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम आरके सिंह ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन का गहनता से निरीक्षण करते हुए यात्री सुविधाओं, साफ-सफाई तथा कर्मचारियों के लिए उपलब्ध संसाधनों की स्थिति की समीक्षा की. वहीं निरीक्षण की शुरुआत उन्होंने क्रू लॉबी कार्यालय से की, जहां उन्होंने कार्यरत कर्मियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके बाद वे रनिंग रूम पहुंचे और वहां उपलब्ध सुविधाओं आराम कक्ष, खानपान व्यवस्था और स्वास्थ्य सुरक्षा का जायजा लिया. उन्होंने रनिंग स्टाफ से प्रत्यक्ष संवाद कर उनके अनुभवों को सुना और सुधारात्मक सुझाव देने का आश्वासन दिया. इसके अतिरिक्त एडीआरएम ने प्लेटफॉर्म संख्या एक से पांच तक का गहन निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म पर चल रहे साफ-सफाई अभियान, भोजनालय, वेटिंग हॉल और डॉरमेट्री की व्यवस्था को परखा. वहीं यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के उद्देश्य से संबंधित विभागों के इंचार्ज अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. वहीं एडीआरएम के आगमन को लेकर जंक्शन परिसर में विशेष तैयारियां की गयी थीं. पूरे स्टेशन पर उच्चस्तरीय साफ-सफाई करवायी गयी थी, ताकि यात्रियों को स्वच्छ और आरामदायक वातावरण मिल सके. निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक राजन कुमार समेत आरपीएफ व रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है