saran news : कॉलेजों में पीजी व स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया शुरू
saran news : पीजी सत्र 2024 व स्नातक सत्र 2025 में हो रहा है दाखिलानामांकन के लिए सभी कॉलेजों में गाइडलाइन जारी
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत पीजी सत्र 2024-26 तथा स्नातक सत्र 2025-29 में जारी हुई मेधा सूची के आधार पर नामांकन की प्रक्रिया 19 सितंबर से शुरू हो गयी.
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर में 24 सितंबर तक नामांकन होना है. जबकि, स्नातक में नामांकन कराने की अंतिम तिथि 23 सितंबर तक निर्धारित है. सभी कॉलेजों में कुलपति के निर्देश पर हेल्प डेस्क भी बना दिया गया है. शुक्रवार को शहर के राजेंद्र कॉलेज, राम जयपाल कॉलेज, गंगा सिंह कॉलेज, जगदम कॉलेज, पीसी विज्ञान कॉलेज, जगलाल चौधरी कॉलेज, जयप्रकाश महिला कॉलेज आदि में नामांकन कराने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. हालांकि दोपहर में हुई बारिश के कारण पहले दिन नामांकन का कार्य प्रभावित हुआ. राजेंद्र कॉलेज में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के अंतर्गत भूगोल, राजनीति विज्ञान, हिंदी, मनोविज्ञान आदि विभागों में कुछ छात्राएं नामांकन कराने पहुंची थीं. छात्राओं ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपने नामांकन फॉर्म का वेरिफिकेशन कराया. वहीं, कई छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शुल्क जमा करने तथा फॉर्म वेरिफिकेशन कराने के उपरांत बारिश के कारण वापस लौट गये. उन सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन फॉर्म आज स्वीकार किया जायेगा. जयप्रकाश महिला कॉलेज व राम जयपाल कॉलेज में भी कई विभागों में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. यहां छात्रों की सहायता के लिए दो जगहों पर हेल्प डेस्क बनाया गया है. जगदम कॉलेज व गंगा सिंह कॉलेज में भी हेल्प डेस्क को सक्रिय कर दिया गया है.स्नातक में नामांकन के अगले दिन से ही शुरू होंगी कक्षाएं
विदित हो कि स्नातक सत्र 2025-29 में नामांकन का यह अंतिम चरण है. 23 सितंबर को नामांकन क्लोज हो जायेगा. इसके बाद नामांकन का कोई और अवसर नहीं मिलेगा. इस बार स्पॉट एडमिशन भी नहीं होगा. जिन छात्र-छात्राओं का नाम तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया के तहत मेधा सूची में आया है. वह नामांकन कराने के अगले दिन से ही क्लास ज्वाइन कर सकेंगे. क्योंकि इस समय पहले व दूसरे चरण में जिन छात्र-छात्राओं का नामांकन हुआ है. उनकी कक्षाएं नियमित रूप से चल रही हैं. तीसरे चरण में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राएं अगले दिन से ही कक्षाओं में सम्मिलित हो सकेंगे. नामांकन कराने आये छात्रों को वर्ग संचालन का शेड्यूल भी उपलब्ध कराया जा रहा है. साथ ही उन्हें विभागवार बने व्हाट्सएप ग्रुप में भी जोड़ दिया जा रहा है, ताकि उन्हें हर सूचना समय पर मिल सके. पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जारी है. पीजी के सत्र की कक्षाओं का शेड्यूल तैयार किया जा रहा है. जल्द ही इसका नोटिफिकेशन भी जारी होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
