saran news : पोल के पास जलावन उठा रहे किशोर की करेंट से मौत
saran news : तरैया थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव की घटना
तरैया. थाना क्षेत्र के अरदेवा गांव में करेंट की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक संजीव राम का 14 वर्षीय पुत्र अमित कुमार राम है. वह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधोपुर हिंदी में नौवीं कक्षा में पढ़ता था. घटना शुक्रवार की है. युवक अपने घर के बाहर बिजली के पोल के समीप रखे हुए जलावन को उठा रहा था. इसी दौरान करेंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक दो भाइयों बड़ा था. छोटे भाई चिंकू, बहन अनिता, मां सुनीता देवी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कु, पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय, मुखिया सुशील कुमार सिंह व अन्य ने परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी तथा सरकार से शीघ्र मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
