Saran News : डीएम-एसपी व अन्य सरकारी कार्यालयों से पानी निकालने में नगर निगम का छूटा पसीना

नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा छपरा शहरवासियों समेत अब जिले के बड़े अधिकारियों को भी भुगतान पर रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 20, 2025 9:11 PM

छपरा. नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा छपरा शहरवासियों समेत अब जिले के बड़े अधिकारियों को भी भुगतान पर रही है. दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने शहर की स्थिति बिगाड़ कर रख दी है. 22 सितंबर से नवरात्र शुरू हो रहा है. ऐसे में जिले के बड़े अधिकारियों के लिए भी यह बड़ा टेंशन हो गया है. शहर के व्यवसायी भी इस बार की स्थिति को देखकर अपना माथा पीट रहे हैं. इधर नगर निगम को सरकारी कार्यालय से जल जमाव हटाने में पसीने छूट रहे हैं. शहर में इस साल सबसे अधिक जलजमाव की समस्या उत्पन्न हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण है सही रणनीति के तहत डेढ़ साल से काम नहीं होना. शायद यही कारण है कि कलेक्ट्रेट में कभी जल जमाव नहीं होता था इस बार जल जमा हुआ है और जिले के सभी बड़े अधिकारी परेशान दिख रहे हैं. शुक्रवार को इस साल की सबसे तेज बारिश हुई थी ऐसे में उसका असर शनिवार को भी बरकरार रहा. सभी जगह जलजमाव था. डीएम और एसपी कार्यालय परिसर से जलजमाव हटाने के लिए दिन भर नगर निगम सकिंग मशीन और पंपिंग सेट लगाए हुए था. देर शाम तक यह प्रक्रिया जारी थी.

पानी निकासी के लिए तेल बहाया जा रहा

नगर निगम के फेलियर सिस्टम से लोगों में नाराजगी इस कदर है कि लोग यह कहने में गुरेज नहीं कर रहे हैं कि नगर निगम जलजमाव हटाने के लिए तेल बहा रहा है, क्योंकि हर जगह जलजाम हटाने के लिए बोरिंग, सकिंग मशीन, मड मशीन का सहारा लिया जा रहा है. हर दिन सैकड़ों लीटर डीजल जलाया जा रहा है. शहर के नगरपालिका चौक निवासी जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह सब तेल का खेल हो रहा है. पूरा सिस्टम ध्वस्त हो गया है. साहिबगंज चौक निवासी मनोज कुमार ने कहा कि पिछले 20 साल में इतनी परेशानी नहीं हुई थी.

इन कार्यालय में था अधिक जलजमाव

डीएम कार्यालय परिसर, एडीएम कार्यालय परिसर, एसपी कार्यालय परिसर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी कार्यालय, आपदा कार्यालय के आसपास, समग्र शिक्षा, अभियान कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारीकार्यालय, सदर अस्पताल परिसर, सिविल सर्जन कार्यालय परिसर, नगर निगम कार्यालय परिसर.

क्या कहते हैं अधिकारी

हर साल की अपेक्षा इस साल अधिक सफाई हुई है. कुछ निर्माण एजेंसियों की लापरवाही से जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. दशहरा के पहले सब कुछ दुरुस्त हो जायेगा.

सुनील कुमार पांडे, नगर आयुक्त

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है