saran news : सदर अस्पताल में बिचौलिये पर सीएस ने की कार्रवाई, दो पर प्राथमिकी दर्ज

saran news : निजी क्लिनिक में मरीज भेजने के मामले में एंबुलेंस जब्त

By SHAILESH KUMAR | August 12, 2025 8:49 PM

छपरा. सदर अस्पताल छपरा में दलाली का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है. गरीब और असहाय मरीज आये दिन दलालों के चंगुल में फंसकर सरकारी इलाज छोड़ निजी क्लिनिकों में जाने को मजबूर हो रहे हैं. मंगलवार की शाम दलाली का एक बड़ा मामला उजागर हुआ, जब सीवान जिले के नगर थाना क्षेत्र के नया किला नवलपुर निवासी रणजीत चौहान की पत्नी गौरी चौहान इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंची. इसी दौरान अस्पताल में सक्रिय दलालों ने 102 एंबुलेंस से आयी मरीज को सरकारी डॉक्टर से बिना दिखाये निजी क्लिनिक ले जाने की कोशिश की गयी. इसी बीच सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा मौके पर पहुंचे, तो देखा की दलालों द्वारा उक्त महिला मरीज को जबरन सरकारी एंबुलेंस से उतार कर एक प्राइवेट एंबुलेंस में बैठाने की कोशिश कर की जा रही है. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी. वहीं, पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, सिविल सर्जन के बयान के आधार पर भगवान बाजार थाने में रसूलपुर थाना क्षेत्र की आशा पुष्पा देवी, जब्त एंबुलेंस और उसके चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में आरोप है कि आशा और चालक मरीज को निजी क्लिनिक भेजने के लिए दलाली कर रहे थे. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और अस्पताल परिसर में दलालों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है