Saran News : दयालपुर डाकघर में राउटर खराब, खाताधारी परेशान

लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर गांव स्थित डाकघर में पिछले एक महीने से तकनीकी समस्या के कारण खाताधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | October 16, 2025 10:17 PM

लहलादपुर. लहलादपुर प्रखंड क्षेत्र के दयालपुर गांव स्थित डाकघर में पिछले एक महीने से तकनीकी समस्या के कारण खाताधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों के समय खाताधारी अपने खाते से पैसा निकालने पहुंच रहे हैं, लेकिन निकासी नहीं हो पाने से उन्हें निराश लौटना पड़ रहा है. ग्राहकों का गुस्सा डाककर्मियों पर फूट रहा है. डाककर्मियों ने बताया कि पिछले एक महीने से डाकघर का राउटर जल गया है, जिसके कारण लेन-देन की प्रक्रिया पूरी तरह ठप है. स्थिति यह है कि न तो पैसे जमा हो रहे हैं और न ही निकाले जा पा रहे हैं. डाककर्मियों ने बताया कि राउटर जलने की सूचना संबंधित विभाग को पहले ही दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गयी है. विभाग की लापरवाही से खाताधारी परेशान हैं और डाकघर कर्मचारियों को रोजाना लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. त्योहार के इस समय में खाताधारी अपनी आवश्यक जरूरतें पूरी नहीं कर पा रहे हैं, जिससे जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने डाक विभाग से तत्काल समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है