Saran News : दशहरा, दीवाली व छठ पर दरभंगा-नयी दिल्ली के बीच चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन
रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दरभंगा और नयी दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
छपरा. रेलवे प्रशासन ने दशहरा, दीवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए दरभंगा और नयी दिल्ली के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह ट्रेन 29 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन 63 फेरों के लिए चलायी जायेगी. 04450 नयी दिल्ली-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन शाम 03.10 बजे नयी दिल्ली से प्रस्थान करेगी. यह गाजियाबाद, अलीगढ़, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोंडा, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान होते हुए अगले दिन सुबह 09.35 बजे छपरा पहुंचेगी. छपरा से होते हुए यह ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते शाम 04.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 04449 दरभंगा-नयी दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से एक दिसंबर तक प्रतिदिन शाम 06.15 बजे दरभंगा से रवाना होगी. यह रात 02.00 बजे छपरा पहुंचेगी और फिर सीवान, गोरखपुर, गोंडा होते हुए रात 11.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. इस ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे जिनमें 10 स्लीपर, छह सामान्य और दो एसएलआर कोच शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
