saran news : जेपीयू में वर्ष 2017 से कार्यरत शिक्षकों को मिली प्रोन्नति, नोटिफिकेशन जारी
saran news : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वर्ष 2017 से कार्यरत 260 शिक्षकों की प्रोन्नति कर दी गयी है
छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत वर्ष 2017 से कार्यरत 260 शिक्षकों की प्रोन्नति कर दी गयी है. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेई के निर्देश पर प्रोन्नति से संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. इस संदर्भ में कुलपति ने बताया कि 260 शिक्षकों की प्रोन्नति कुछ वर्षों से लंबित थी. इसको लेकर हाल ही में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रयास शुरू कर दिया गया था. छपरा, सीवान व गोपालगंज के अंतर्गत कार्यरत 17 विषयों के शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति का निबटारा किया गया है. लेवल 10 से 11 में इन सभी शिक्षकों की प्रोन्नति हुई है. विश्वविद्यालय में पहली बार एक साथ इतनी अधिक संख्या में शिक्षकों की प्रोन्नति की गयी है. प्रोन्नति का नोटिफिकेशन जारी होने के उपरांत सभी शिक्षकों ने प्रसन्नता जाहिर की है और कुलपति समेत विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है. कुलपति ने कहा कि वह विश्वविद्यालय के शिक्षकों व छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं. विश्वविद्यालय का शैक्षणिक माहौल बेहतर हो रहा है. सत्र भी अब नियमित हो चुके हैं. समय पर परीक्षाएं ली जा रही हैं. साथ ही उन परीक्षाओं का परिणाम भी जारी किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
