Saran News : प्रशांत किशोर का एकमा में हुआ जोरदार स्वागत
पटना से सीवान जाने के क्रम में सोमवार को जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का छपरा-सीवान मुख्य सड़क के परसा मोड़ के समीप गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
एकमा. बिहार बदलाव यात्रा के दौरान पटना से सीवान जाने के क्रम में सोमवार की देर संध्या में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का एकमा विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी विकास सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों के साथ छपरा-सीवान मुख्य सड़क के परसा मोड़ के समीप गाजे-बाजे के साथ फूल माला पहना कर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया, जहां उपस्थित समर्थकों ने जमकर नारे लगाये. इस दौरान प्रशांत किशोर सभी लोगों का अभिवादन करते हुए सीवान के लिए निकल पड़े. इस मौके पर रामजी सिंह नागेंद्र सिंह संतोष गिरी मनोज सिंह रसिद खान अभिषेक यादव सचिन पाठक आदि काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे.
जनसुराज के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित
छपरा. जनसुराज पार्टी के जिला कार्यालय में प्रदेश संगठन महासचिव सुभाष कुशवाहा की मौजूदगी में संगठन को मजबूत बनाने को लेकर बैठक की गयी. अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मनोरमा कुमारी ने की. सुभाष कुशवाहा ने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे संगठन के लोगों से मिलकर पार्टी के कार्यों को धरातल पर मजबूती से उतारें. बैठक में इसमें जिला प्रभारी राकेश पटेल, जिला महासचिव श्रवण महतो, मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ, जिला महिला अध्यक्ष अमिता सहनी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
