saran News : शराब धंधेबाजों से सांठगांठ में दो पुलिस पदाधिकारी निलंबित
सारण पुलिस ने शराब धंधेबाजाें से सांठगांठ और अवैध वसूली में लिप्त दो पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.
saran News : छपरा. सारण पुलिस ने शराब धंधेबाजाें से सांठगांठ और अवैध वसूली में लिप्त दो पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है. दोनों पर प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. मामला 24 नवंबर को तब सामने आया जब एक स्कॉर्पियो में जब्त शराब छोड़ने के लिए सौदेबाजी और एक पुलिसकर्मी को बंधक बनाने की सूचना मिली. सूचना पर एएसपी सदर रामपुकार सिंह के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई की गयी और मढ़ौरा थाना क्षेत्र के कोलुआ गांव में छापामारी कर बंधक बनाये गये प्रपुअ निरीक्षक चंद्रभान कुमार को सकुशल बरामद किया गया. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जमालपुर निवासी अपराधी वाल्मीकि सिंह को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्टल, तीन मैगजीन, एक कारतूस, एक चाकू, नौ लीटर देसी शराब और एक स्कॉर्पियो जब्त की. विशेष जांच में यह तथ्य सामने आया कि चंद्रभान कुमार और प्रपुअ निरीक्षक दीपक कुमार ओझा जब्त शराब छोड़ने के लिए भयादोहन कर अवैध वसूली कर रहे थे. एएसपी की जांच रिपोर्ट में पुष्टि के बाद दोनों पर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी. गिरफ्तार शराब धंधेबाज वाल्मीकि सिंह के दो सहयोगियों की पहचान भी हो चुकी है और उसे मद्यनिषेध एवं आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा जा रहा है. कार्रवाई में सदर और मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, साथ ही मुफस्सिल, गड़खा और मढ़ौरा थाना पुलिस तथा जिला आसूचना इकाई की टीम शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
