Saran News : मशरक में जहरीले सांप ने तीन लोगों को डसा, महिला की मौत

बहरौली गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है. मृतक महिला छठू लाल राय की पत्नी सुकृति देवी (48 वर्ष) है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 16, 2025 9:08 PM

मशरक. बहरौली गांव में सर्पदंश से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है. मृतक महिला छठू लाल राय की पत्नी सुकृति देवी (48 वर्ष) है. जानकारी के अनुसार महिला को सांप ने घर में ही डंस लिया. परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए निजी क्लिनिक ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. घटना में दो और लोग स्व. चनदेव राय के पुत्र मुखदेव राय (62 वर्ष) और मोख्तार राय की पुत्री मीना कुमारी (18 वर्ष) का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है. उक्त महिला की अचानक मृत्यु से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. पूर्व मुखिया कामेश्वर राय ने बताया कि बरसात के दिनों में सांपों का खतरा काफी बढ़ जाता है.

अक्सर गांवों में लोग इनके शिकार हो जाते हैं. उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि ग्रामीण इलाकों में एंटी स्नेक वेनम दवाओं और प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था की जाये. ताकि समय पर इलाज मिलने से लोगों की जान बचायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है