Saran News : डबरा नदी में स्नान करने गया पीडीएस दुकानदार डूबा, शव की खोज में जुटे ग्रामीण

थाना क्षेत्र की सरेया रत्नाकर पंचायत के नंदनपुर गांव के पीडीएस दुकानदार कृष्णा नट की नदी में डूबने से मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 16, 2025 9:10 PM

तरैया. थाना क्षेत्र की सरेया रत्नाकर पंचायत के नंदनपुर गांव के पीडीएस दुकानदार कृष्णा नट की नदी में डूबने से मौत हो गयी. घटना शनिवार की संध्या की है जब 50 वर्षीय कृष्णा नट नंदनपुर डबरा नदी के छठघाट किनारे स्नान करने गये थे. बताया जाता है कि स्नान के दौरान उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गये, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद ग्रामीण और गोताखोर नदी में शव की तलाश करने लगे. घंटों प्रयास के बाद भी शव बरामद नहीं हो सका. सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात का जायजा लिया. मृतक के परिवार में पत्नी सुनीता देवी, पुत्र विशाल कुमार और पुत्रियां शामिल हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों के आग्रह पर राजस्व कर्मचारी की पहल से एनडीआरएफ को सूचना दी गयी. देर शाम तक एसडीआरएफ की टीम नदी में शव की तलाश कर रही थी, लेकिन अभी तक शव बरामद नहीं हो सका था. इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है