Saran News : पुलिस व अपराधियों में हुई मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी शिकारी राय गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बगीचा में सोमवार की अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 1, 2025 9:16 PM

छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा बगीचा में सोमवार की अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस विशुनपुरा बगीचा में पहुंची थी. वहां पहले से छिपे अपराधियों ने पुलिस को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए फायरिंग की, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गयी. घायल अपराधी की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर सोरहो सराय निवासी नंदकिशोर राय उर्फ शिकारी राय के रूप में हुई है. घायल वांटेड अपराधी है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मुठभेड़ के दौरान एसआइटी के सुमन कुमार गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को तत्काल सदर अस्पताल छपरा लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना स्थल से पुलिस ने दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और कई कारतूस बरामद किये हैं.

कुख्यात अपराधी था भीष्म राय, गैंगवार में हुई हत्या

छपरा नगर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को पुलिस लाइन के पास अपराधियों ने भीष्म राय उर्फ आजाद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह वारदात गैंगवार का परिणाम मानी जा रही है. सोमवार तड़के पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गड़खा थाने के अख्तियारपुर नहर के पास से हत्या के आरोप में कुख्यात शिकारी राय को धर दबोचा. इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों ओर से गोलीबारी हुई. गोोली लगने से शिकारी राय घायल हो गया, जबकि एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हुआ. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के अनुसार भीष्म राय दरियापुर थाना क्षेत्र के बिशाही गांव का रहने वाला और एक कुख्यात अपराधी था. उस पर हत्या, रंगदारी और लूट जैसे एक दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज थे. वह कटिहार की जूट फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और वहीं से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता था. वह दरियापुर में शिक्षक संतोष राय की हत्या और मोतिहारी में डबल मर्डर जैसे मामलों में भी शामिल था. पुलिस के मुताबिक गड़खा थाना समेत कई मामलों का आरोपी शिकारी राय अपने साथियों के साथ मिलकर भीष्म राय की हत्या की योजना बना चुका था. रविवार को जब भीष्म राय पुलिस लाइन की ओर से गुजर रहा था, तब उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी गयी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.

शिक्षक की हत्या के बाद से फरार था भीष्म

कुछ दिन पहले दरियापुर के एक शिक्षक संतोष राय की हत्या करने के बाद भीष्म राय फरार हो गया था. वहीं उस पर और भी मामले दर्ज थे. वह दूसरे गिरोह के अपराधियों के रडार पर था. रविवार को वह अपने एक अन्य सहयोगी के साथ कटिहार से आम्रपाली एक्सप्रेस से छपरा जंक्शन अपने एक अन्य साथी के साथ पहुंचा था. वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने शागिर्द के पास जा रहा था. इसी बीच दूसरे गैंग के अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. गिरफ्तार शिकारी राय के दूसरे साथी की भी तलाश : भीष्म राय की हत्या में संलिप्त कुख्यात शिकारी राय अब पुलिस की हिरासत में है. पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया है. शिकारी के पैर में गोली लगी है. वह भी इलाजरत है. उसका एक अन्य साथी फरार है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है. घटनास्थल से पुलिस ने दो पिस्तौल, तीन मैगजीन और कई कारतूस बरामद किये हैं. घटना के बाद मौके पर सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष रणजीत कुमार, नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार, एसआइटी की टीम पहुंची थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है