Saran News : मोहिनी पंडित ने जीता बिहार अंडर-13 शतरंज का खिताब

पूर्णिया जिले में 27 से 30 जून तक आयोजित अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप 25 में छपरा की मोहिनी पंडित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 30, 2025 10:30 PM

छपरा. पूर्णिया जिले में 27 से 30 जून तक आयोजित अंडर-13 शतरंज चैंपियनशिप 25 में छपरा की मोहिनी पंडित ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया. इस प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी सितंबर में गोवा में आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय अंडर-13 चेस चैंपियनशिप 25 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगी. मोहिनी ने कुल छह चक्रों में बिना कोई मैच हारे, सिर्फ एक ड्रॉ खेलते हुए कुल 5.5 अंक अर्जित किए. मासूमगंज निवासी शतरंज प्रशिक्षक अमरेंद्र कुमार व सुचित्रा की 11 वर्षीय पुत्री मोहिनी ने अपने कौशल और प्रतिभा से सबको प्रभावित किया. छपरा जिला शतरंज संघ के मुख्य संरक्षक डॉ एसके पांडेय, अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार वर्मा संकल्प, सचिव अरविंद कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार सिंह, विक्की आनंद, श्वेतांक राय पप्पू, सुशील कुमार वर्मा, संजय कुमार, यशपाल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार शुभम, सन्नी, रणधीर, सागर और धनंजय ने मोहिनी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है