saran news : एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में नेताओं ने गिनायीं उपलब्धियां

saran news : बिहार का विकास करने में जुटी है पीएम-सीएम की जोड़ी : राज भूषण निषादमोदी व नीतीश के नेतृत्व में देश और बिहार में बह रही विकास की गंगा : अशोक चौधरीमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून का राज स्थापित किया : शीला मंडल

By SHAILESH KUMAR | September 19, 2025 7:41 PM

परसा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हाइस्कूल परसा के प्रांगण में एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार तथा केंद्र सरकार के कई मंत्री शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश और बिहार में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने सरकार की उपलब्धि को गिनायी. उन्होंने कहा कि रोजगार के लिए 10 हजार रुपये मिलने से जीविका दीदी आत्मनिर्भर बनेंगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार में कृषि, मछली, अंडा उत्पादन, बिजली, शिक्षा, पेयजल, महिला आरक्षण समेत प्रत्येक क्षेत्र में विकास हुआ है. उन्होंने महिलाओं को आरक्षण देकर तथा रोजगार से जोड़कर आर्थिक तंगी को दूर करने की बातें कहीं. उन्होंने विधानसभा चुनाव में भारी मतों से प्रत्याशी को जिताने तथा पुनः नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की. वहीं, परिवहन मंत्री शीला मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार गड्ढा के रूप में मिला था. उन्होंने विकास की गति को बढ़ाते हुए सभी खाई को मिटाया. आज मुख्यमंत्री द्वारा बिहार की दशा व दिशा में परिवर्तन किया गया. बिहार में कानून का राज लागू किया गया. हिंदू-मुस्लिम एकता को कायम किया गया. महिलाओं को रोजगार व आरक्षण देकर घर से सदन तक पहुंचाया गया. छात्रों को सभी मूलभूत सुविधाएं दी गयीं. उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट कार्ड पर ऋण माफ किया गया. खास कर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से मिलने वाली महिलाओं के लाभ के संदर्भ में जानकारी साझा की. उन्होंने विधानसभा चुनाव में मजबूती के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपील की. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री राज भूषण निषाद ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए विकास के संदर्भ में विशेष रूप से चर्चा की. उन्होंने कहा कि पीएम-सीएम की जोड़ी बिहार का विकास करने में जुटी है. विपक्ष के लोग योजना गिना रहे हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि इस वर्ष के चुनाव में किसी विपक्ष द्वारा कुछ भी लालच दिया जाये, उसमें नहीं आना है. बिहार में मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, आइटीआइ की संख्या की चर्चा की. सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में देश के साथ बिहार का विकास तेजी से हुआ है. एक करोड़ 40 लाख लोगों को स्वयं सहायता समूह से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया गया. 10 हजार रुपये महिलाओं को रोजगार के लिए दिये जा रहे हैं. उज्ज्वला योजना, 125 यूनिट बिजली फ्री, मुफ्त राशन, छात्रों को एक हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता समेत अन्य दर्जनों योजनाओं की चर्चा की. पूर्व मंत्री डॉ चंद्रिका राय ने कहा कि राजद की सरकार में लोग कितने भयभीत रहते थे. कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं थी. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के प्रत्येक वर्ग तथा सभी जाति-समुदाय का न्याय के साथ विकास हो रहा है. कोई भेदभाव नहीं है. आज पूरे बिहार की जनता को 125 यूनिट बिजली फ्री मिल रही है. महिलाओं को आरक्षण मिला. कार्यक्रम को आरएलएम के प्रदेश उपाध्यक्ष आरके सिन्हा, लोजपा आर के प्रदेश प्रवक्ता साजेश पासवान, जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद सिंह विकल, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह, आरएलएम जिलाध्यक्ष अशोक कुशवाहा, हम के जिलाध्यक्ष उज्ज्वल कुमार श्रीवास्तव, लोजपा आर के अध्यक्ष माया शंकर सिंह, भाजपा कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, अर्जुन सिंह आदि ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है