Saran News : सभी पूजा समितियों को एक-दो दिनों के अंदन लाइसेंस लेना अनिवार्य

प्रखंड परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 20, 2025 10:39 PM

इसुआपुर.

प्रखंड परिसर में दुर्गापूजा को लेकर शनिवार को शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष कमल कुमार राम ने की, जबकि सीओ सतीश कुमार सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में सीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में लगभग 30 स्थानों पर दुर्गापूजा का आयोजन होता है. सभी पूजा समितियों को एक-दो दिनों के भीतर लाइसेंस लेना अनिवार्य है. बिना लाइसेंस पूजा करने पर कार्रवाई की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि हर पंडाल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा. मेले की निगरानी ड्रोन कैमरों से की जायेगी. साथ ही लाइट की समुचित व्यवस्था करनी होगी. शरारती तत्वों या किसी भी प्रकार के गलत आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर जातिसूचक या अश्लील गीत बजाने पर तत्काल गिरफ्तारी होगी. खतरनाक झूले लगाने पर भी प्रतिबंध रहेगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अश्लील या जातिगत गीतों पर रोक रहेगी. रावण दहन के लिए अलग लाइसेंस जरूरी होगा और इसे मेले से दूर करना होगा. सुरक्षा के लिए सादे वेश में पुलिस की तैनाती रहेगी. बैठक में कई जनप्रतिनिधि, ग्रामीण व लाइसेंस अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है