Saran News : सरकारी और गैर-सरकारी प्रदर्शनी में मिली योजनाओं की जानकारी

सोनपुर मेले में विभिन्न विभागों की सरकारी और गैर-सरकारी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 1, 2025 8:56 PM

सोनपुर. सोनपुर मेले में विभिन्न विभागों की सरकारी और गैर-सरकारी प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. मेले में आये लाखों लोग राज्य सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. मेले में उद्योग, गन्ना विकास, पशुपालन, मत्स्य पालन, मद्य निषेध, राजस्व, आपदा, पीएचइडी और बिजली विभाग की प्रदर्शनी लगी हुई है. गन्ना विभाग ने गन्ने की खेती का सजीव प्रदर्शन और गांव का मॉडल तैयार किया, जिससे किसानों को खेती की प्रक्रिया और तकनीकी जानकारी का लाभ मिल रहा है. कृषि विभाग ने विभिन्न तकनीकी और वैज्ञानिक तरीकों से खेती करने की जानकारी दी. मत्स्य पालन विभाग की प्रदर्शनी में मछली पालन से संबंधित जानकारी और प्रशिक्षण प्रदर्शित किया गया. इसके साथ ही एड्स रोग नियंत्रण विभाग की प्रदर्शनी में विशेषज्ञों ने एड्स के लक्षण, बचाव और सावधानियों की जानकारी दी. स्टॉल के एकांत स्थान के कारण बहुत कम लोग इसका लाभ ले पा रहे हैं. मेले में अनुसूचित जनजाति विभाग की प्रदर्शनी भी लगायी गई है, जिसमें विभिन्न योजनाओं और समाज कल्याण के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है. मेलार्थियों ने इन प्रदर्शनी स्टॉलों को देखकर सरकारी योजनाओं और समाज कल्याण कार्यक्रमों के प्रति रुचि दिखायी. मेले में लगी सभी प्रदर्शनी न केवल जानकारी देने का माध्यम बनी हैं, बल्कि लोगों को सरकार की उपलब्धियों और विकास योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी कर रही हैं.

मेले में आने वाले नागरिक विभागों के स्टॉलों में रुचि दिखा कर लाभ उठा रहे हैं, जिससे राज्य की योजनाओं का लाभ सीधे आम जनता तक पहुंच रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है