saran news : देखते ही देखते बुझ गये तीन घरों के चिराग, पसरा मातम

saran news : गड़खा थाने के फुर्सतपुर गांव में डूब रहे बच्चे को बचाने में चारों की गयी जानकिसी का इकलौता बेटा गया तो किसी ने एक साथ खो दिया घर के दो मासूमों कोगड़खा थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव के रहनेवाले थे सभी बच्चे

By SHAILESH KUMAR | September 23, 2025 9:14 PM

गड़खा. गड़खा थाना क्षेत्र के ठिकहा गांव के तीन घरों के चार संतानों के पोखरे में डूबने से हुई मौत के बाद बच्चों के अभिभावक व उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

चारों तरफ चीख-पुकार मची है. पूरा गांव शोकाकुल है. लोगों के आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. विदित हो कि चारों बच्चों की मौत बगल के फुर्सतपुर गांव में तालाब में डूबने से हो गयी. किसी का इकलौता चिराग चला गया, तो किसी परिवार के सहोदर भाइयों की मौत हो गयी. इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है.

एक-दूसरे को बचाने में गयी चारों बच्चों की जान

यह घटना मंगलवार की है. सभी बच्चे अपने परिजन से बिना बताये बगल के गांव के पोखरा में स्नान करने गये थे. पहले एक बच्चा पानी के अंदर गया और डूबने लगा, जिसे दूसरा बच्चा बचाने गया व वह भी डूबने लगा. तीसरा बच्चा दोनों को बचाने गया, वह भी डूबने लगा. चौथा बच्चा भी अपने भाई को डूबता देख पानी में कूद गया और एक-दूसरे को बचाने में चारों बच्चों की डूबने से मौत हो गयी. उनके साथ गया एक बच्चा भी वहीं खड़ा था. इस घटना को देख उसी ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन सहित सैकड़ों लोग घटनास्थल पर आये और चारों बच्चों को बाहर निकाला. बच्चों का शव जब पानी के बाहर इकट्ठा किया गया, तो परिजनों की चीख पुकार गुंजने लगी. वहां उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गयीं. मृतकों में आशीष कुमार, मुन्ना कुमार, अंकुश कुमार, करीमन कुमार है. सभी की उम्र 10 से 12 वर्ष के बीच है.

देखते-देखते बुझ गया घर का चिराग

मृतक आशीष दारोगा सिंह का इकलौता संतान था. उसकी उम्र लगभग 11 वर्ष होगी. वहीं मुंशीलाल सिंह के दो पुत्र मुन्ना कुमार और आदित्य कुमार नहाने गया था, जिसमें 11 वर्षीय मुन्ना कुमार की डूबने से मौत हो गयी है. वहीं मैनेजर सिंह के दो पुत्र थे. दोनों की डूबने से मौत हो गयी. मृतकों में अंकुश कुमार और करीमन कुमार शामिल है. सभी के पिता मजदूरी करते हैं. इस घटना को लेकर मृतकों के अभिभावक दारोगा सिंह, रेखा देवी, मुंशीलाल सिंह, खुशबू देवी, आदित्य कुमार, मैनेजर सिंह, बिंदू देवी सहित पूरे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है