saran news : कामेश्वर मुन्ना को टिकट मिला, तो राजनीति से ले लूंगा सन्यास : धूमल

saran news : पूर्व विधायक का बयान सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल

By SHAILESH KUMAR | September 23, 2025 9:01 PM

रसूलपुर (एकमा). जदयू के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह ने कहा है कि कामेश्वर सिंह मुन्ना को यदि एनडीए का टिकट मिल गया, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह का यह बयान इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो राजनीतिक गलियारे में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. दो दिनों पूर्व पत्रकारों व कुछ यूट्यूबर ने बातचीत के क्रम में जब पूछा कि एकमा विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (रा) के नेता कामेश्वर सिंह मुन्ना को यदि टिकट मिला, तो ऐसी स्थिति में उनकी रणनीति क्या होगी. इस पर पूर्व विधायक धूमल ने दो टूक कहा कि मैं संन्यास ले लूंगा. इसके पहले पत्रकारों से बातचीत में विधायक धूमल ने कहा कि टिकट तो जनता देती है और मुझे अपने कार्यकाल में किये गये विकास की बदौलत अपनी जनता पर पूर्ण विश्वास और भरोसा है. बताया जाता है कि जदयू के किसी कार्यक्रम में शामिल होने गये पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह से बार-बार एक ही सवाल दुहराने पर उन्होंने संन्यास लेने की बात कह दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है