saran news : लोक शिकायत के 15 मामलों की ऑन द स्पॉट हुई सुनवाई, 10 का निबटारा

saran news : बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत लगातार हो रही मामलों की सुनवाई

By SHAILESH KUMAR | September 19, 2025 7:57 PM

छपरा. बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 के तहत लगातार मामलों की सुनवाई हो रही है और उसके फायदे भी लोगों को मिल रहे हैं. शुक्रवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के द्वितीय अपील में शिकायतों की सुनवाई की. साथ ही शिकायत का निवारण किया गया. जिला पदाधिकारी ने लोक शिकायत के कुल 15 मामलों की सुनवाई की, जिसमें 10 मामले में अंतिम रूप से आदेश पारित किया गया. शेष पांच मामलों में पूर्ण प्रतिवेदन के साथ अगली तिथि पर लोक प्राधिकार को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि लोक शिकायतों का ससमय तथा गुणवत्तापूर्ण निवारण अत्यावश्यक है. लोक प्राधिकारों को तत्परता प्रदर्शित करनी होगी. उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, 2015 का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है. सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, संवेदनशील तथा सक्रिय रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है