Saran News : मेडिकल ग्राउंड पर चुनाव कार्य से मुक्ति की होगी जांच

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक की गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 20, 2025 9:27 PM

छपरा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय सभागार में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक की गयी. निर्वाचन कार्य को व्यवस्थित एवं सुगम तरीके से करने के लिए जिला स्तर पर कुल 22 कोषांग गठित किये गये हैं. बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, इवीएम, वज्रगृह, सामग्री, विधि-व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतपत्र, डाक मतपत्र, नाम निर्देशन, प्रेक्षक, मीडिया, कंप्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा, शिकायत निवारण, कम्युनिकेशन, सिंगल विंडो, स्वीप, निर्वाचन कोषांग आदि की पीपीटी के माध्यम से कार्ययोजना की समीक्षा की गयी और निर्देश दिये गये.

चुनावकर्मियों का डेटाबेस तैयार

कार्मिकों का डेटाबेस तैयार कर इसका पुन: सत्यापन कर लिया गया है. कार्मिकों के फर्स्ट अपॉइंटमेंट लेटर निकालने के लिए सभी तैयारी टाइमलाइन के अनुरूप सुनिश्चित करने को कहा गया. मेडिकल ग्राउंड पर चुनाव कर्तव्य से मुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों पर निर्णय लेने के लिए आवेदक का स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल बोर्ड द्वारा किया जायेगा. अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में मेडिकल बोर्ड गठित किया जायेगा.

कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए 10 प्रशिक्षण स्थल चिह्नित : प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्मिकों के प्रशिक्षण के लिए 10 प्रशिक्षण स्थल चिह्नि किये गये हैं. कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण पांच से 11 अक्तूबर की अवधि में संभावित है. सभी पीओ (पीठासीन पदाधिकारी) एवं पी-वन को इवीएम की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग भी दी जायेगी. सभी प्रशिक्षण स्थल पर मेडिकल टीम रहेगी.

फर्स्ट रेंडमाइजेशन मतदान के 21 दिन पूर्व

इवीएम कोषांग को सभी तैयारी सुनिश्चित रखने को कहा गया. इवीएम का फर्स्ट रेंडमाइजेशन मतदान की तिथि से 21 दिन पूर्व किया जायेगा. इसके उपरांत इवीएम को विधानसभावार निर्धारित डिस्पैच स्थल पर वज्रगृह में सुरक्षित भेजा जायेगा. इवीएम के ट्रांसपोर्टेशन के लिए कंटेनर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया.

इन्हें मिला टास्क

सामग्री कोषांग द्वारा सभी आवश्यक सामग्री की आपूर्ति के लिए अधियाचना भेज दी गयी है. उपयुक्त साइज के थैले में सामग्रियों को पैक किया जायेगा. वाहन कोषांग को विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता का आकलन कर सभी निर्धारित डिस्पैच केंद्र का भ्रमण कर आवश्यक रूपरेखा तैयार करने को कहा गया. इसके अनुरूप ही आगे के कार्य का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया. स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता से संबंधित गतिविधियों को व्यापक स्तर पर कैलेंडर बनाकर क्रियान्वित करने का निदेश दिया गया. अन्य सभी कोषांगों को भी टाइम लाइन के अनुरूप कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है