saran news : साइबर फ्रॉड गिरोह के चार शातिर ठग गिरफ्तार

saran news : वरीय अधिकारियों के फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर करते थे ठगी

By SHAILESH KUMAR | September 23, 2025 9:16 PM

छपरा. साइबर थाना सारण की टीम ने एक संगठित साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह पिछले एक वर्ष से वरिष्ठ पदाधिकारियों का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर आम लोगों से पुराने सामान बेचने के नाम पर ठगी कर रहा था. इस पूरे प्रकरण में तकनीकी अनुसंधान के बाद सारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एएसपी सदर राम पुकार सिंह और एएसपी साइबर चंद्रभूषण ने प्रेस वार्ता कर बताया कि साइबर थाने में इस मामले को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसके बाद अनुसंधान प्रारंभ किया गया. तकनीकी साक्ष्यों और प्राप्त सूचनाओं के आधार पर 17 सितंबर को भागलपुर जिले से दो अभियुक्त गोपालपुर अभिया बाजार के हर्ष राज व प्रियांशु राज व अठगामा, थाना घोघा को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान इन दोनों ने बताया कि वह गांव-गांव घूम कर सिम कार्ड बेचते थे और उसी दस्तावेजों पर दूसरा सिम एक्टिवेट कर लेते थे. इन फर्जी सिमों को राजस्थान ले जाकर साइबर अपराधियों को बेच देते थे, जो इनका इस्तेमाल वरिष्ठ अधिकारियों के नाम पर फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों से पुराने मोबाइल, फर्नीचर आदि बेचने के नाम पर रुपये ऐंठने के लिए करते थे. हर्ष राज की निशानदेही पर राजस्थान के अलवर जिले से दो और साइबर अपराधी मुंफेद खान व अजहरुद्दीन खान को गिरफ्तार किया गया. ये दोनों फर्जी सिम का प्रयोग कर फेसबुक प्रोफाइल बनाते और लोगों को ठगते थे. पुलिस ने इस अभियान में चार मोबाइल, वीआइ कंपनी के 51 अनएक्टिवेटेड सिम कार्ड, एयरटेल सिम कवर समेत कई महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जब्त किये हैं. इस कार्रवाई में साइबर थाना सारण के उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष चंद्रभूषण, धनंजय कुमार, अश्वनी तिवारी, विकास कुमार, अजीत कुमार, कुमार गौरव सिन्हा, आयुष पासवान और सौरभ कुमार शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है