Saran News : पूर्व सांसद की रिहाई की मांग को लेकर निकाला गया पैदल मार्च

महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को मांझी में सैकड़ों समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 20, 2025 9:55 PM

मांझी. महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को मांझी में सैकड़ों समर्थकों ने पैदल मार्च निकाला. यह मार्च नगर पंचायत के मियां पट्टी से शुरू होकर दक्षिण टोला, थाना बाजार, ब्लॉक, मांझी चट्टी और बहोरन सिंह के टोला होते हुए बलिया मोड़ तक पहुंचा, जहां इसका समापन हुआ. मार्च के दौरान समर्थक प्रभुनाथ सिंह जिंदाबाद और जेल का फाटक टूटेगा प्रभुनाथ सिंह छूटेगा जैसे नारे लगाते रहे. कार्यक्रम का नेतृत्व पूर्व सांसद प्रतिनिधि उमाशंकर ओझा ने किया. रैली के पश्चात एक शिष्टमंडल ने मांझी प्रखंड के वरीय लिपिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व सांसद को झूठे मुकदमे में फंसाकर जेल में रखा गया है और उन्हें अविलंब रिहा किया जाना चाहिए. पैदल मार्च में जिला पार्षद फूल सिंह, पूर्व जिप सदस्य अशोक सिंह, पंकज सिंह, धर्मेंद्र सिंह समाज, पूर्व मुखिया विजय सिंह, अमरेन्द्र सिंह, राजीव कुमार सिंह, संजीत साह, पैक्स अध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह, गुड्डू सिंह, संतोष सिंह, संत सिंह, सुभाष सिंह, शिव प्रसाद साह, निरंजन सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, ईश्वर सिंह, उमेश सिंह और ओम प्रकाश सिंह समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए. समर्थकों ने साफ कहा कि उनकी लड़ाई पूर्व सांसद की रिहाई तक जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है