Saran News : कार्यपालक सहायकों ने शुरू किया काला बिल्ला आंदोलन
बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों ने अपनी स्थाई स्थिति व अन्य लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है.
छपरा. बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के आह्वान पर कार्यपालक सहायकों ने अपनी स्थाई स्थिति व अन्य लंबित मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ चरणबद्ध विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बुधवार से सभी विभागों के कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर अपने कार्यों का निर्वहन कर रहे हैं. जिले में भी इस आंदोलन की गूंज सुनाई दे रही है. जिला इकाई के अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि आंदोलन की सूचना जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारी संगठनों को लिखित रूप में दी गयी है. प्रदेश अध्यक्ष आशीष कुमार ने मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों को पहले ही आंदोलन की औपचारिक सूचना भेज दी थी. संघ के कार्यक्रम के तहत तीन से छह सितंबर तक सभी कार्यपालक सहायक काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे. पांच सितंबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में मशाल जुलूस और कैंडल मार्च निकाले जायेंगे. सात सितंबर को बिहार के सभी विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक अपने-अपने जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय धरना देंगे. इस आंदोलन का उद्देश्य स्थाई पदों की मांग को सरकार के समक्ष मजबूती से रखना है. कार्यपालक सहायकों ने सरकार से शीघ्र समाधान की उम्मीद जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
