Saran News : कौशल विकास केंद्र दिघवारा में पांच को लगेगा नियोजन कैंप

अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में बिहार कौशल विकास केंद्र, दिघवारा में पांच दिसंबर को नियोजन कैंप आयोजित किया जायेगा.

By SHAH ABID HUSSAIN | December 1, 2025 9:47 PM

छपरा. अवर प्रादेशिक नियोजनालय के तत्वावधान में बिहार कौशल विकास केंद्र, दिघवारा में पांच दिसंबर को नियोजन कैंप आयोजित किया जायेगा. यह जानकारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने दी. उन्होंने बताया कि कैंप में एलआइसी द्वारा 10 महिलाओं का चयन बीमा सखी और 10 महिलाओं का चयन इंश्योरेंस एडवाइजर के पद पर किया जायेगा. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस कैंप में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं. आयु सीमा 18 से 70 वर्ष तक के लोग निर्धारित की गयी है. चयनित अभ्यर्थियों को सात हजार रुपये स्टाइपेंड के साथ कमीशन और इंटेंसिव मिलेगा और कार्यक्षेत्र सारण जिला होगा. कैंप में शामिल होने के लिए आवश्यक है कि अभ्यर्थियों का निबंधन NSC.gov.in पोर्टल पर हो. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे ऑनलाइन निबंधन कर सकता है. इसके अलावा, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन की सुविधा उपलब्ध है. कैंप में ऑनलाइन निबंधन की व्यवस्था भी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है