Saran News : सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ने दिया इस्तीफा

सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत चंदन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 20, 2025 9:33 PM

छपरा. सारण जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत चंदन शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने संघ के अध्यक्ष को अपना त्यागपत्र सौंपा. शर्मा 21 अगस्त, 2022 से लेकर 13 अगस्त, 2025 तक संयुक्त सचिव पद पर कार्यरत रहे. इसके बाद उन्होंने 14 अगस्त को पद से इस्तीफा दे दिया. इससे पहले वह 21 अगस्त, 2022 तक लगातार छह वर्षों तक संघ से जुड़े रहे थे. छह साल बाद उन्हें संघ का संयुक्त सचिव बनाया गया था. शर्मा ने अपने त्यागपत्र में स्पष्ट किया कि यह उनका व्यक्तिगत निर्णय है और इसके पीछे किसी प्रकार का दबाव या विवाद कारण नहीं है. उन्होंने बताया कि 17 अगस्त को होने वाली संघ की एजीएम बैठक और चुनाव में उन्होंने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी है. शर्मा ने कहा कि वह संघ से जुड़े सभी साथियों और पदाधिकारियों के सहयोग के लिए आभारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है