Saran News : छपरा जंक्शन महिला वेटिंग हॉल में विवाद, बिना टिकट महिला को निकाला गया
छपरा जंक्शन पर सोमवार को महिला वेटिंग हॉल में उस समय हंगामा मच गया जब दो महिला यात्रियों के बीच विवाद हो गया.
छपरा. छपरा जंक्शन पर सोमवार को महिला वेटिंग हॉल में उस समय हंगामा मच गया जब दो महिला यात्रियों के बीच विवाद हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पहले से बैठी एक महिला ने अंदर आयी दूसरी महिला यात्री और उसके परिजन को देखकर उसके पुत्र के साथ अभद्र व्यवहार किया. इसी को लेकर दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गयी. दूसरी महिला यात्री ने आरोप लगाया कि महिला वेटिंग हॉल में पुरुषों का प्रवेश निषेध है, बावजूद इसके पहली महिला यात्री के साथ एक पुरुष मौजूद था. इस बात पर माहौल और गरमा गया. सूचना मिलते ही टीसी कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. जांच में खुलासा हुआ कि विवाद करने वाली महिला यात्री के पास टिकट ही नहीं था और वह लंबे समय से वेटिंग हॉल में बैठी हुई थी. रेलकर्मियों को संदेह हुआ कि उसकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए टीसी ने उसे वेटिंग हॉल से बाहर निकाल दिया, जबकि दूसरी महिला और उसके परिजनों को समझाकर शांत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
