Saran News : कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए खैरा व नगरा थाने में डायरी राइटिंग कैंप

एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले भर में लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए विशेष पहल शुरू की गयी है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 20, 2025 10:26 PM

नगरा. एसएसपी डॉ कुमार आशीष के निर्देश पर जिले भर में लंबित कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने के लिए विशेष पहल शुरू की गयी है. इसी क्रम में शनिवार को खैरा और नगरा थाना परिसर में डायरी राइटिंग कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप का मुख्य उद्देश्य थाना क्षेत्र के लंबित कांडों की समीक्षा करना तथा अनुसंधान कार्य को गति प्रदान करना था. कैंप में खैरा थानाध्यक्ष अखिलेश पासवान, नगरा थानाध्यक्ष राहुल कुमार साह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया. सभी लंबित मामलों की केस डायरी का संधारण किया गया और हर केस की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि डायरी राइटिंग कैंप पुलिस की कार्यप्रणाली को मजबूत और जवाबदेह बनाने की दिशा में एक अहम कदम है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को समय पर न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए अनुसंधान कार्य को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा करना आवश्यक है. एसएसपी ने निर्देश दिया कि थाना स्तर पर नियमित अंतराल पर ऐसे कैंप आयोजित किये जाएं. इससे पुलिस टीम को मामलों की स्थिति की स्पष्ट जानकारी मिलेगी और अनुसंधान कार्य में अपेक्षित तेजी लाई जा सकेगी. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जांच की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए और हर केस का निष्पादन साक्ष्यों के आधार पर ही किया जाये. कैंप में उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अनुसंधान प्रक्रिया को अधिक प्रभावी, पारदर्शी और न्यायोचित बनाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है