saran news : सिर पर कलश लिये नाले के घुटने भर पानी से गुजरे श्रद्धालु

saran news : शहर के कई मुहल्लों में दिखी यही स्थिति, अब आंदोलन की तैयारीइस बार निगम ने सफाई का नहीं बनाया कोई प्लान, लाइट व्यवस्था भी चौपट, शहरवासी चिंतित

By SHAILESH KUMAR | September 22, 2025 8:40 PM

छपरा. इस बार के नवरात्र में शहरवासियों को नगर निगम की ओर से सौगात के रूप में जलजमाव दिया गया है. शहर के कई ऐसे सड़क थे, जिन पर घुटने भर जलजमाव था या कीचड़ से भरा पड़ा था.

नवरात्र के पहले दिन जब लोग नदी से गंगाजल वाला कलश लेकर पूजा स्थल की ओर निकले, तो घुटने भर नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ा. ऐसे में लोग यह कहते दिखे कि इस साल नगर निगम की तैयारी बिल्कुल फिसड्डी रही. शहर के गुदरी बाजार से टक्कर मोड़ तक इसका एक नमूना देखने को मिला, नवरात्र के पहले दिन यह सड़क घुटने भर नाली के पानी में डूबा हुई दिखी.

ना कोई प्लान बना और ना ही कोई सटीक काम हुआ

इस साल नगर निगम की ओर से दशहरा को लेकर साफ-सफाई का कोई प्लान देखने को नहीं मिला. हर साल प्लान और क्विक रिस्पांस टीम बनाये जाते थे, ताकि नवरात्रि के पहले दिन लोगों को परेशानी नहीं हो. इसके बाद पूरे दशहरा तक साफ-सफाई अभियान के रूप में चलता था. लोग इसी बात को लेकर चिंतित हैं कि दशहरा में यह हाल है, तो दीपावली और छठ में क्या होगा. इस बार का दशहरा मेला लोगों के लिए काफी कष्टदायक हो सकता है. कई सड़कों पर जलजमाव और कीचड़ से गुजरना पड़ सकता है.

नाला व सड़क निर्माण के लिए दिया गया है वर्क ऑर्डर

नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडे ने कहा कि इस रोड के लिए नाला और सड़क निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर दे दिया गया है. हमेशा के लिए समस्या दूर हो जायेगी. दशहरा की वजह से काम नहीं शुरू हो पा रहा है. साफ-सफाई कराई जा रही है.

नालों की करायी जा रही है सफाई

महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने कहा कि जहां-जहां शहर में जलजमाव है, वहां के लिए सड़क और नाले के निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी किया जा रहा है. फिलहाल नालों की सफाई भी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है