Saran News : भाजपा की विधानसभा सांगठनिक बैठक में चुनावी होमवर्क का निर्धारण
भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा सांगठनिक बैठक सोमवार को स्नेही भवन में जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.
छपरा. भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा सांगठनिक बैठक सोमवार को स्नेही भवन में जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल और बिहार प्रदेश के महामंत्री शिवेश राम ने छपरा विधानसभा के पंचायत अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख, मंडल अध्यक्ष एवं सभी पदाधिकारियों को आगामी चुनाव के लिए होमवर्क सौंपा. अजय जामवाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बूथ अध्यक्ष एवं पन्ना प्रमुख तक के कार्यकर्ताओं को सशक्त बनाना होगा और हर घर जनसंपर्क अभियान को प्रभावी रूप से चलाना होगा. उन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य बूथ को सबसे मजबूत बनाना है. वहीं, महामंत्री शिवेश राम ने बताया कि 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवारा एवं हर घर जनसंपर्क अभियान चलाया जायेगा, जिसमें सभी को एनडीए सरकार की उपलब्धियां और जनकल्याणकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचानी होंगी ताकि वोटर हमारे पक्ष में आएं. बैठक में छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी उपस्थित थे. विधानसभा प्रभारी श्याम सुंदर प्रसाद, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, संयोजक सत्यानंद सिंह समेत सभी मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, पंचायत अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रमुख और मोर्चा अध्यक्ष भी मौजूद थे. बैठक में चुनाव की रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर विशेष चर्चा हुई. सभी ने मिलकर बूथ स्तर पर सक्रियता बढ़ाने एवं व्यापक जनसंपर्क के माध्यम से जनता तक सरकार की योजनाओं की जानकारी पहुंचाने का संकल्प लिया. इस बैठक ने आगामी चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश और विश्वास बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
