saran news : सड़क हादसे में बीडीसी प्रतिनिधि की मौत
saran news : आक्रोशित लोगों ने छपरा-पटना मार्ग को किया जाम
डोरीगंज/छपरा. सदर प्रखंड की महाराजगंज पंचायत के निवासी 50 वर्षीय बीडीसी प्रतिनिधि धर्मनाथ गुप्ता की सोमवार को सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना दोपहर लगभग 12:30 बजे खलपुरा चौक के पास हुई. बताया जाता है कि जब वे सदर प्रखंड कार्यालय से अपने घर लौट रहे थे, तभी हादसा हुआ. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धर्मनाथ गुप्ता अपनी बाइक से जैसे ही खलपुरा चौक टर्निंग प्वाइंट के समीप पहुंचे तभी डोरीगंज से छपरा की ओर जा रही एक तेज़ रफ्तार ट्रक से उनकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गयी. बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि धर्मनाथ गुप्ता बाइक समेत ट्रक के अगले हिस्से में फंस गये और ट्रक उन्हें कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया. इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं इस घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गये. गुस्साये लोगों ने छपरा-पटना मुख्य मार्ग को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम रखा, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा. इसकी सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष, डोरीगंज थानाध्यक्ष, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विनोद आनंद, यातायात प्रभारी एवं महाराजगंज पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश्वर चौधरी सहित प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया. प्रशासन द्वारा उचित आश्वासन दिये जाने के बाद मार्ग को जाममुक्त कराया गया. मृतक का शव सदर अस्पताल छपरा भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
