Saran News : सोनपुर मेले में रंग-बिरंगी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने लोगों का मन मोहा
विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में सोमवार को मु. राजेंद्र झा नुक्कड़ नाटक पटना की प्रस्तुति और गायिका रेखा वर्मा के गीतों से मेला का शुभारंभ हुआ.
सोनपुर. विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला के मुख्य पंडाल में सोमवार को मु. राजेंद्र झा नुक्कड़ नाटक पटना की प्रस्तुति और गायिका रेखा वर्मा के गीतों से मेला का शुभारंभ हुआ. कलाकारों ने लोकगीत और भजनों जैसे “काले के शिव के मनाइब हो “, “दिन भर चाहे जहां रहियो हमार पिया “, “सोनपुर के मेलवा में धनिया हेराईले ये दरोगा बाबू “, “छाप तिलक सब छीनी रे ” आदि प्रस्तुत किये, जिससे दर्शक तालियों से प्रदर्शन का उत्साह बढ़ाते रहे. संगत में कीबोर्ड पर सुरेश प्रसाद सिंह, नाल पर धीरज पांडे, पैड पर आशीष जी ने साथ दिया. कार्यक्रम के दौरान प्रतिमान संस्थान पटना के सचिव राजेंद्र झा उपस्थित रहे और मंच संचालन एवं उद्घोषणा रंगकर्मी बिट्ठल नाथ सूर्य ने किया. कार्यक्रम के अंत में राहुल कुमार (9 बटालियन एनडीआरएफ) द्वारा कलाकारों का सम्मान किया गया. इसके बाद बिंदु भारती के कलाकार ब्यूटी सिंह ने भजन “कोनो नहीं आहै मैया ” और “पियवा हेरइले ये दरोगा बाबू ” प्रस्तुत किया. इसके बाद राह चली ला त टोकेला सोनार, सैया जी काहे नथिया गढवल, उधार सैया जी, बाबा दिहले टिकवा से हो रे हम तेजवई, बलमुआ कईसे तेजब है जैसी लोकगीत प्रस्तुत किए, जिसमें बैंजो पर अमित जी, पैड पर रवि सिंह और नाल पर धर्मेंद्र ने संगत की. सभी कलाकारों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
