Saran News : सरकार की योजनाएं घर-घर पहुंचाने का आह्वान

परसा स्वराज आश्रम में परसा नगर एवं परसा पूर्वी मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 15, 2025 8:52 PM

परसा. परसा प्रखंड के परसा स्वराज आश्रम में परसा नगर एवं परसा पूर्वी मंडल की कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष भूलन ने की, जबकि परसा पूर्वी मंडल अध्यक्ष अजयनाथ पूरी ने इसका संचालन किया. इस मौके पर प्रदेश और जिला स्तर के कई नेताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को प्रत्येक घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया. बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार हर परिवार को 125 यूनिट तक फ्री बिजली प्रदान कर रही है. साथ ही, जीविका से जुड़ी हर महिला को व्यवसाय शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है. जो महिलाएं जीविका समूह से जुड़ी नहीं हैं, वे बुक कीपर के पास आवेदन देकर लाभ उठा सकती हैं. व्यवसाय शुरू होने पर उन्हें दो लाख रुपये तक का सहयोग भी मिलेगा. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि कार्यकर्ता जन-जन तक योजनाओं को पहुंचाने के लिए संकल्पित हों. उज्ज्वला योजना, किसान सम्मान निधि योजना और आयुष्मान कार्ड की जानकारी भी दी गयी. कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष मंटू बाबा, मोनू सिंह, विकास सिंह, संतोष शर्मा, गया सिंह, युवा मोर्चा के अनमोल पाठक, सुमंत बाबा, चंदन सिंह, पूर्व मुखिया सकलदीप मांझी, हरी सहनी सहित कई अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं से बूथ मजबूत करने, मतदाता सूची में नाम जोड़ने और किसी भी मतदाता को छूटने न देने का आह्वान किया. कार्यशाला में सेवा पखवारा के तहत धार्मिक स्थलों की साफ-सफाई, रक्तदान शिविर और पौधारोपण अभियान चलाने का भी निर्णय लिया गया. सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार और सामाजिक कार्यों में सक्रिय भागीदारी से परसा क्षेत्र में विकास की नयी उम्मीद जगी है. कार्यकर्ताओं ने अपने दायित्व निभाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है