Saran News : छपरा-बनियापुर मार्ग पर बस-ट्रक में टक्कर, 18 यात्री घायल

छपरा-बनियापुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह उमधा फोरलेन के समीप भीषण सड़क हादसे में 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. मलमलिया से सवारी लेकर छपरा की ओर जा रही रोहित-मोहित डेली सर्विस बस और बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 30, 2025 5:12 PM

छपरा. छपरा-बनियापुर मुख्य मार्ग पर सोमवार की सुबह उमधा फोरलेन के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया. मलमलिया से सवारी लेकर छपरा की ओर जा रही रोहित-मोहित डेली सर्विस बस और बालू लदे एक तेज रफ्तार ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में कुल 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब बस उमधा फोरलेन चौराहे के पास पहुंची, तभी सामने से आ रहे बालू लदे ट्रक ने तेज गति में बस में सीधी टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी. आसपास अफरा-तफरी मच गयी और चीख-पुकार से माहौल दहशत भरा हो गया. बस में सवार यात्री बुरी तरह से फंसे रह गये. स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया. घायलों को तत्काल छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद राजू कुमार, पूजा देवी, फूलझरी देवी और राजदेव पांडेय की हालत गंभीर बतायी और उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. घायलों में कृजल कुमारी, सोनू कुमार, गोलू कुमार, सुधीर कुमार, हरेराम कुमार पांडे, मुमताज, जैमुन निशा, आदित्य कुमार, संतोष कुमार और राजेंद्र प्रसाद भी शामिल हैं. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक और बस दोनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है