saran news : नशामुक्त भारत के लिए भाजपा ने किया मैराथन का आयोजन

saran news : भाजपा का राष्ट्रव्यापी सेवा पखवारा कार्यक्रम आयोजित

By SHAILESH KUMAR | September 21, 2025 10:21 PM

छपरा. भाजपा युवा मोर्चा छपरा सारण पूर्वी के नेतृत्व में राष्ट्रव्यापी सेवा पखवारा कार्यक्रम के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा नशा मुक्त भारत के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. यह दौड़ राजेंद्र स्टेडियम से शुरू होकर कचहरी स्टेशन होते हुए वापस राजेंद्र स्टेडियम में समाप्त हुआ. छपरा विधायक सीएन गुप्ता ने कहा कि नशा मुक्त बिहार और नशा मुक्त भारत बनाना हम सबका संकल्प है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा उत्सव पूरे देश में उत्साह से मनाया जा रहा है. ””””नमो युवा रन”””” इसी क्रम में नशा मुक्त भारत, स्वदेशी भारत और स्वस्थ भारत के लिए एक आह्वान है. भाजपा युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम वर्मा ने कहा कि देश का युवा आज दौड़ कर यह संदेश दे रहा है कि नशा छोड़ें, फिटनेस अपनाएं. मौके पर जिला महामंत्री विवेक सिंह, धर्मेंद्र साह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, कार्यालय मंत्री अरनेंदू शेखर समेत बड़ी संख्या में युवा दौड़ में शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है