Saran News : करेंट लगने से भाजपा मंडल उपाध्यक्ष की मौत, परिवार में मचा कोहराम
सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मौजेगोवा गांव में बुधवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से भाजपा उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय (35 वर्ष) की मौत हो गयी.
बनियापुर. सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मौजेगोवा गांव में बुधवार की सुबह करेंट की चपेट में आने से भाजपा उत्तरी मंडल के उपाध्यक्ष पंकज कुमार पांडेय (35 वर्ष) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि सुबह करीब नौ बजे वे घर के पास कुछ घरेलू कार्य कर रहे थे, तभी बिजली की चपेट में आ गये और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी पुतुल देवी, पुत्र-पुत्री और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उनकी चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया. ग्रामीणों ने बताया कि पंकज पांडेय मिलनसार और हसमुख स्वभाव के व्यक्ति थे. वर्ष 2015 में उनकी शादी हुई थी और एक पुत्र व एक पुत्री है. मंडल उपाध्यक्ष की असामयिक मौत की खबर मिलते ही जिला पश्चिमी अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, उतरी मंडल अध्यक्ष मणिभूषण दुबे, कान्तु ठाकुर सहित कई नेता और कार्यकर्ता गांव पहुंचे. उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दुखद घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
