Saran News : भाजपा ने चलाया जनसंपर्क अभियान, सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सारण जिला पश्चिमी अध्यक्ष बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में संपर्क अभियान चलाया.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 20, 2025 9:19 PM

मशरक. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सारण जिला पश्चिमी अध्यक्ष बृजमोहन सिंह के नेतृत्व में संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मशरक नगर पंचायत के पश्चिम टोला, यदु मोड़, हनुमानगंज, गंगौली, मदारपुर, सेमरी, बहरौली समेत कई पंचायतों के गांवों का दौरा किया गया. कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों से संपर्क स्थापित कर केन्द्र एवं बिहार सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित योजनाओं की जानकारी दी. जिलाध्यक्ष ने बताया कि अब तक 50 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार मिला है. 2030 तक एक करोड़ युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य तय किया गया है. बिहारवासियों को 125 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. चार करोड़ से अधिक लाभुकों को आयुष्मान कार्ड मिल चुका है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 8.71 लाख लाभुकों को मुफ्त राशन मिल रहा है. वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये तथा भविष्य में 2 लाख तक की सहायता दी जायेगी. अभियान में जिलाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, त्रिभुवन तिवारी, धीरज कुमार सिंह, बीरबल कुशवाहा, संदीप राज, अतुल पांडेय सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है