Saran News : मस्तिचक में बनेगा विश्व का सबसे बड़ा आइ केयर सेंटर, हुआ भूमि पूजन
विश्व के सबसे बड़े आइ केयर सेंटर के रूप में विकसित होने जा रहे अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के 1000 बेडों वाले सामुदायिक केंद्र का शनिवार को भव्य भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया.
परसा. विश्व के सबसे बड़े आइ केयर सेंटर के रूप में विकसित होने जा रहे अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल के 1000 बेडों वाले सामुदायिक केंद्र का शनिवार को भव्य भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया. यह आयोजन मस्तिचक में गायत्री परिवार की माता भगवती देवी के अवतरण दिवस पर हुआ. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अस्पताल निर्माण स्थल पर भूमि पूजन किया और पट का अनावरण किया. तीन लाख सालाना आइ सर्जरी की क्षमता वाले इस सामुदायिक केंद्र का निर्माण कार्य मार्च 2027 तक पूरा किया जायेगा. अस्पताल का निर्माण शंकरा आई फाउंडेशन, यूएसए के सहयोग से किया जा रहा है. इसमें 19 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर और 50 आइ एग्जामिनेशन रूम होंगे. यहां केवल निःशुल्क सर्जरी की जायेगी. नये अस्पताल के बनने के बाद मस्तिचक स्थित मौजूदा 500 बेडों वाले अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी आइ केयर सेवाएं दी जायेंगी. वर्तमान में 700 ओपीडी प्रतिदिन की क्षमता को बढ़ाकर 1200 ओपीडी प्रतिदिन किया जायेगा. सह-संस्थापक एवं सीइओ मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि भोजपुर और भागलपुर में 50-50 हजार सालाना सर्जरी क्षमता वाले नये अस्पताल खोले जायेंगे. पूर्णिया, समस्तीपुर और यूपी के बलिया में भी क्षमता विस्तार होगा. इससे कुल सालाना सर्जरी क्षमता पांच लाख से अधिक हो जायेगी. कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में अखंड ज्योति आइ हॉस्पिटल का कार्य अनुकरणीय है. राज्य सरकार अस्पताल के विस्तार के लिए भूमि उपलब्ध करायेगी. उन्होंने जन्मजात मोतियाबिंद पीड़ित बच्ची तान्या को सफल सर्जरी के बाद दवाओं की किट भेंट की. इस अवसर पर सूचना एवं प्रावैद्यिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू, भारत सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अनंथा नागेश्वरन, शंकरा आई फाउंडेशन के ट्रस्टी राधाकृष्णन सुंदर, वरिष्ठ सलाहकार जयेश पारेख, भाजपा नेता राकेश कुमार सिंह, डॉ राजवर्धन आज़ाद, डॉ अजीत पोद्दार, सुभाष पटवारी, बिमल जैन आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन छाया और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
