Saran News : सोनपुर मंडल में स्वच्छता पखवारा के तहत चला जागरूकता अभियान
स्वच्छता ही सेवा पखवारा अभियान के अंतर्गत सोनपुर मंडल में शनिवार को स्वच्छता और जन-जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया.
सोनपुर. स्वच्छता ही सेवा पखवारा अभियान के अंतर्गत सोनपुर मंडल में शनिवार को स्वच्छता और जन-जागरूकता से जुड़ी कई गतिविधियों का आयोजन किया गया. हाजीपुर कॉलोनी में सफाईकर्मियों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया जिसमें कुल 13 सफाईकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही, सोनपुर के अधिकारी क्लब एवं कोचिंग डिपो, बरौनी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं कैरम प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इन खेलों में अधिकारी, कर्मचारी, मंडल क्रीड़ा संघ, स्काउट्स एंड गाइड्स की टीमों ने भाग लिया और स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इसके अतिरिक्त मंडल के सात स्टेशनों और आठ कॉलोनियों में विशेष सफाई एवं जन-जागरूकता अभियान चलाया गया. स्थानीय लोगों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया.
इस मौके पर मंडल प्रशासन ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा है. स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण ही समाज के विकास की नींव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
