Saran News : झाड़-फूंक के बहाने महिला से जबरदस्ती की कोशिश

डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़:फूंक के बहाने एक महिला से जबरदस्ती की कोशिश का मामला सामने आया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 20, 2025 10:22 PM

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के एक गांव में झाड़:फूंक के बहाने एक महिला से जबरदस्ती की कोशिश का मामला सामने आया है. पीड़िता के अनुसार, गांव के ही एक ओझा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक महिला ने घर में सुख-शांति के लिए ओझा से कोई उपाय करने को कहा था. ओझा ने रात्रि में झाड़-फूंक करने की बात कहकर महिला के घर पहुंचा. उसके साथ दो अन्य युवक भी थे. रात में तीनों ने झाड़-फूंक शुरू किया और इसी दौरान मुख्य ओझा महिला को गलत तरीके से छूने लगा. जब महिला ने विरोध किया तो उसे जमीन पर पटक दिया गया और तीनों ने जबरदस्ती का प्रयास किया. महिला के शोर मचाने पर उसकी सास जाग गयी. सास और बहू की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले जुट गये. पकड़े जाने के डर से तीनों आरोपी मौके से फरार हो गये. महिला ने थाने में तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है