saran news : स्नातक में नामांकन के लिए अप्लाइ की आज अंतिम तिथि
saran news : आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 12 तक जारी होगी लिस्टस्नातक में तीसरे चरण के नामांकन के लिए हो रही अप्लाइ
छपरा. स्नातक सत्र 2025-29 (चार वर्षीय सीबीसीएस) पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए ऑनलाइन अप्लाइ की आज अंतिम तिथि है.
नामांकन के इच्छुक छात्र-छात्राएं 10 सितंबर तक निर्धारित प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं. इसके लिए पूर्व में ही वेबसाइट पर लिंक जारी किया गया है, जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं अप्लाइ का फॉर्म भरेंगे. अप्लाइ फॉर्म में सभी जानकारी व इंटर परीक्षा के अंकपत्र, प्रमाणपत्र व अन्य कागजातों को अपलोड करने के बाद उसका प्रिंट निकाल लेना है. अप्लाइ के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित है. अप्लाइ की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत सभी आवेदन फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जायेगा. 12 सितंबर तक नामांकन की सूची जारी करने का लक्ष्य रखा गया है. डीएसडब्ल्यू प्रो राणा विक्रम सिंह ने बताया कि 20 सितंबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है, जिसके लिए पहले ही गाइडलाइन जारी की जा चुकी है. विदित हो कि यह स्नातक में नामांकन का अंतिम अवसर है. इसके पूर्व पहले व दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है. यह तीसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया है.पीजी में नामांकन के लिए भी आज तक लिया जायेगा आवेदन
पीजी सत्र 2024-26 में नामांकन के लिए भी ऑनलाइन अप्लाइ की तिथि 10 सितंबर तक ही निर्धारित है. जिन छात्र-छात्राओं को पीजी में नामांकन लेना है वह निर्धारित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं. हालांकि बीच में तीन दिन तक विश्वविद्यालय में अवकाश रहा था, जिस कारण नामांकन के लिए अप्लाइ की तिथि बढ़ायी जा सकती है. लेकिन अब तक विश्वविद्यालय द्वारा इस संदर्भ में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. वोकेशनल विषय में पूर्व में जो मेधा सूची जारी की गयी है, उसमें शामिल छात्र-छात्राओं की नामांकन प्रक्रिया भी 10 सितंबर तक पूरी कर लेनी है. वोकेशनल कोर्स के अंतर्गत नामांकन की तिथि भी विस्तारित करने की मांग छात्रों द्वारा की गयी है, जिस पर विश्वविद्यालय विचार कर रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
