saran news : टाइमफ्रेम निर्धारित कर छात्रों के आवेदनों का किया जायेगा निबटारा

saran news : जेपीयू : अंकपत्र, डिग्री, माइग्रेशन व अन्य आवेदनों का ससमय निबटाने का निर्देशकॉलेजों में आवेदन देने वाले छात्रों को बतायी जायेगी काम पूरा होने की संभावित अवधि

By SHAILESH KUMAR | September 29, 2025 8:23 PM

छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों को उनके आवेदनों के निबटारे के लिए एक टाइम फ्रेम निर्धारित किया जायेगा. विश्वविद्यालय तथा कॉलेज में डिग्री, माइग्रेशन, अंक पत्र में गड़बड़ी के सुधार, प्रोविजनल सर्टिफिकेट आदि के लिए छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में आवेदन कर रहे हैं.

कॉलेजों द्वारा आवेदन तो ले लिया जा रहा है. लेकिन आवेदन का निबटारा कितने दिनों में होगा इसकी जानकारी छात्रों को नहीं मिलती है, जिस कारण छात्र-छात्राएं रोजाना कॉलेज या विश्वविद्यालय का चक्कर लगा रहे हैं. ऐसे में अब कुलपति ने यह निर्देश दिया है कि कॉलेज और विश्वविद्यालय में जो भी आवेदन आ रहे हैं. उसके निबटारे के लिए एक समय सीमा तय होगी. आवेदन देने के समय ही छात्रों को आवेदन के निबटारे की संभावित तिथि बतायी जायेगी. उक्त तिथि के अंदर छात्रों की समस्याओं का समाधान होगा. इस बीच यदि छात्र-छात्राओं से किसी अन्य कागजात की जरूरत होती है, तो छात्रों को उनके द्वारा दिये गये नंबर पर संपर्क किया जायेगा. छात्रों को एक नंबर भी उपलब्ध कराया जायेगा, जिस पर बात कर वह अपने आवेदन के निबटारे की स्थिति जान सकते हैं. वहीं, अंक पत्र में सुधार, डिग्री व माइग्रेशन से जुड़ी जानकारी वेबसाइट पर भी समय-समय पर अपडेट की जायेगी, जिससे सुदूर ग्रामीण इलाकों या दूसरे जिलों से आने वाले छात्र-छात्राओं को काफी आसानी होगी.

प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्रों को होगी आसानी

ऐसे सैकड़ो छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा को उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू में डिग्री की मूल प्रति प्रस्तुत करनी होती है. ऐसे कई छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें दूसरे विश्वविद्यालय में दाखिला लेने के लिए माइग्रेशन की दरकार होती है. लेकिन विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन करने के बाद भी डिग्री और माइग्रेशन उपलब्ध कराने का कोई निर्धारित समय नहीं है. जिस कारण छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. टाइम फ्रेम निर्धारित हो जाने से अब इन छात्र-छात्राओं को काफी आसानी होगी.

डिग्री के लिए होता है ऑनलाइन आवेदन

विश्वविद्यालय में मूल प्रमाण पत्र व माइग्रेशन प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन मोड में आवेदन लिया जाता है. विश्वविद्यालय के पोर्टल पर उपलब्ध लिंक पर छात्र-छात्राएं अपनी सभी एकेडमिक जानकारी को अंकित करते हैं, जिसके बाद ऑनलाइन ही 500 रुपये का शुल्क लिया जाता है. वहीं, यदि छात्र-छात्राएं 200 रुपये अतिरिक्त देते हैं, तो डाक से उनके घर तक प्रमाण पत्र पहुंचाने की सुविधा भी दी जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है