saran news : संविदा पर बहाल एएनएम अब पटना की सड़कों पर करेंगी प्रदर्शन

saran news : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा पर बहाल एएनएम द्वारा धरना-प्रदर्शन के अगले चरण में अब पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया जायेगा

By SHAILESH KUMAR | September 23, 2025 9:11 PM

छपरा. बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले संविदा पर बहाल एएनएम द्वारा धरना-प्रदर्शन के अगले चरण में अब पटना की सड़कों पर प्रदर्शन किया जायेगा. पटना में 24 से 27 सितंबर तक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा, जिसमें पहले सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर उनका घेराव किया जायेगा. इसी क्रम में मंगलवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर उनको ज्ञापन सौंपा गया. उस दौरान प्रदर्शनकारी एएनएम ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वे लोग प्रदर्शन के अगले चरण में पटना में स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के सामने भी प्रदर्शन कर उनका घेराव करेंगी. जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, तब तक वे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलायेंगी. विदित हो कि शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 865 अरबन एएनएम संविदा पर नियुक्ति की गयी. इन सभी संविदा पर बहाल एएनएम को मिलने वाले मानदेय के बजाय इन्हें राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा नियोजित संविदा पर बहाल एएनएम से भी महज 11500 रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है. जबकि, राज्य स्वास्थ्य समिति के संविदा पर बहाल एएनएम को 17000 रुपये प्रति गृह राशि भुगतान हो रहा है. साथ ही उनको प्रतिवर्ष वार्षिक वेतन वृद्धि का भी लाभ दिया जाता है तथा उन्हें प्राकृतिक अवकाश, उपार्जित अवकाश सहित अन्य देय अवकाश भी प्राप्त होता है. जबकि, शहरी क्षेत्रों में कार्यरत अरबन 865 एएनएम जो संविदागत रूप से नियोजित हैं, उन्हें इन तमाम लाभों से वंचित रखा गया है. उनके अल्प मानदेय का पुनरीक्षण तो दूर वार्षिक वेतन वृद्धि का लाभ एवं अवकाशों का लाभ भी नहीं मिला. इससे इन कर्मियों के बीच में सरकार के प्रति रोष एवं क्षोभ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है