Saran News : डेरनी के युवक की हरियाणा में अज्ञात वाहन से कुचलने से गयी जान

डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार गांव निवासी स्व. सुरेश साह का 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार हरियाणा में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 16, 2025 9:07 PM

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार गांव निवासी स्व. सुरेश साह का 32 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार हरियाणा में सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया. जानकारी के अनुसार वह मानेसर सेक्टर-3 स्थित एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था. सोमवार की रात ड्यूटी समाप्त कर जब वह फैक्ट्री से अपने डेरे की ओर लौट रहा था, तभी पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना फैक्ट्री के सहकर्मियों ने सुनील के परिजनों को दी. जैसे ही यह खबर सूतिहार गांव पहुंची, पूरे परिवार और गांव में कोहराम मच गया. मृतक तीन भाइयों में बीचला था और लंबे समय से बाहर रहकर मजदूरी करता था. उसके परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर बतायी जाती है. पिता सुरेश साह बाजार में छोटी दुकान लगाकर परिवार चलाते थे. सुनील की कमाई से परिवार को कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब उसके असमय निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतक की पत्नी ममता देवी और उसकी दो पुत्रियों का रो-रोकर बुरा हाल है. घर का माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी सुमंत बाबा और सुनील कुमार गुप्ता सहित कई ग्रामीण परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंचे. इधर, परिजन शव लाने के लिए हरियाणा रवाना हो गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है