saran news : मशरक में पानी भरे पोखर में डूबने से युवक की गयी जान
saran news : नवादा गांव में शौच के लिए गया एक युवक पानी भरे पोखर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी
मशरक. प्रखंड क्षेत्र के नवादा गांव में शौच के लिए गया एक युवक पानी भरे पोखर में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की मदद से पोखर से निकालकर युवक को इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कागजी कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक की पहचान नवादा गांव निवासी सुंदरम कुमार (21 वर्ष) पिता पवन कुमार राय के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार सुंदरम शौच के दौरान गांव में ही जेसीबी से मिट्टी निकाल कर छोड़ दिये गये पोखर के पास पानी के लिए गया था. किनारे पर ही मिट्टी पर पैर फिसला गया व मिट्टी धंसने से वह पोखर में चला गया. शोरगुल पर लोग जबतक वहां पहुंचे, उसकी सांसें थम गयी थीं. मृतक अविवाहित दो भाई और तीन बहनों में छोटा था. जैसे ही घटना की सूचना नवादा एवं परिवार के अन्य सदस्य को मिली, लोग अस्पताल परिसर पहुंचे. सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्व राजगृही राय के पुत्र संजय राय सहित अन्य परिजनों ने परिवार की महिलाओं को संभाला. जानकारी हो कि गांव में सड़क भरने को लेकर जेसीबी से मिट्टी कटाई से कई गांवों में बरसात के दिन में ऐसे गड्ढे में पानी भरने से लोगों की जान पहले भी जा चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
