Saran News : बकुल्हा स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मांझी के युवक की मौत

छपरा-बलिया रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह बकुल्हा स्टेशन के समीप मांझी के एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 16, 2025 9:05 PM

मांझी. छपरा-बलिया रेलखंड पर शुक्रवार की सुबह बकुल्हा स्टेशन के समीप मांझी के एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान मांझी थाना क्षेत्र के कौरुधौरु गांव निवासी स्व. श्याम बिहारी सिंह के पुत्र अमित कुमार सिंह (40 वर्ष) के रूप में हुई है. ग्रामीणों के अनुसार वह किसी ट्रेन से सफर कर रहा था. इसी दौरान यूपी के बकुल्हा स्टेशन के पास लोहे के खंभे से टकरा गया और नीचे गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. चांद दियर पुलिस चौकी की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया जिला अस्पताल भेज दिया. कौरुधौरु पंचायत के मुखियापति उदय शंकर सिंह समेत कई लोग भी घटनास्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक शारीरिक रूप से दिव्यांग था और ट्रेन में घूम-घूमकर बिस्किट व नमकीन बेचकर अपना जीवनयापन करता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है