Saran News : बोलेरो की टक्कर से महिला की गयी जान

रसूलपुर–चैनपुर पथ पर योगियां स्थित बंशी छपरा स्कूल के पास सोमवार की देर शाम एकसड़क हादसे में जिउतिया व्रती महिला की मौत हो गयी.

By SHAH ABID HUSSAIN | September 15, 2025 9:52 PM

रसूलपुर (एकमा). रसूलपुर–चैनपुर पथ पर योगियां स्थित बंशी छपरा स्कूल के पास सोमवार की देर शाम एकसड़क हादसे में जिउतिया व्रती महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान रसूलपुर थाना क्षेत्र के धानाडीह गांव निवासी धनपत यादव की पत्नी 50 वर्षीया बुच्ची देवी के रूप में की गयी है. वह अपने पुत्र के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत के अवसर पर सीवान जिले के सिसवन घाट से स्नान कर बाइक से घर लौट रही थीं.

इसी दौरान तेज रफ्तार व अनियंत्रित बोलेरो ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बुच्ची देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन उन्हें एकमा के एक निजी नर्सिंग होम ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. रसूलपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है.

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

छपरा. छपरा-मांझी रेलखंड पर एक अज्ञात 40 वर्षीय अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर मांझी रेल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों से शव की पहचान कराने की कोशिश की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है