Saran News : प्रभुनाथ सिंह की रिहाई को लेकर जलालपुर में विशाल पैदल मार्च
हजारीबाग जेल में बंद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर सारण प्रमंडल में आवाज लगातार तेज हो रही है. इसी क्रम में बुधवार को जलालपुर में विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया.
छपरा. हजारीबाग जेल में बंद पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की रिहाई की मांग को लेकर सारण प्रमंडल में आवाज लगातार तेज हो रही है. इसी क्रम में बुधवार को जलालपुर में विशाल पैदल मार्च का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने बैनर, पोस्टर और तख्तियां लेकर प्रभुनाथ सिंह की रिहाई के पक्ष में जोरदार नारेबाजी की. इस मौके पर सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सह शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रभुनाथ सिंह एक मुखर समाजवादी नेता रहे हैं, जिनकी कमी पूरे उत्तर बिहार में महसूस की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रभुनाथ बाबू तीन बार विधायक और चार बार सांसद रहे और क्षेत्र की आवाज को सड़क से लेकर संसद तक मजबूती से उठाया. उन्होंने मांग की कि सरकार मानवीय आधार पर उनकी शीघ्र रिहाई सुनिश्चित करे. सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह ने उन्हें गरीबों का मसीहा बताया और तत्काल रिहाई की मांग की. प्रखंड प्रमुख अखिलेश्वर पासवान ने कहा कि प्रभुनाथ बाबू जैसे नेताओं के कारण ही हम नेतृत्वकर्ता की भूमिका में आ सके. रैली में ब्रजकिशोर महतो, डब्लू सिंह, बिट्टू सिंह, सतेंद्र सिंह, गोपाल सिंह, मुकेश कुमार सिंह, पूर्व प्रमुख मुकेश सिंह, अमित कुमार, आलोक कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, कुंदन कुमार, प्रसिद्ध कुमार सिंह समेत हजारों कार्यकर्ता व आमजन शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
