saran news : स्वतंत्रता दिवस पर होगा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम : डीटीओ

saran news : 11 व 12 अगस्त को श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में होगा चयनसभी निजी और सरकारी विद्यालयों को किया गया निमंत्रित

By SHAILESH KUMAR | August 1, 2025 9:09 PM

छपरा. जिला प्रशासन के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की संध्या में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी समिति की बैठक शुक्रवार को अपर समाहर्ता के कार्यालय वेश्म में की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला परिवहन पदाधिकारी कमरे आलम ने की. उन्होंने कार्यक्रम को रंगारंग और आकर्षक बनाने की बात कही. इसके लिए उन्होंने विषय विशेषज्ञों की चयन समिति बनाने का निर्देश दिया. साथ ही अलग से निर्णायक समिति गठित करने की बात कही. निर्णायक समिति में प्रशासनिक अधिकारियों को शामिल करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से 11 व 12 अगस्त को श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में स्क्रीनिंग, चयन व फाइनल रिहल्सल आयोजित करने का निर्णय लिया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी व समग्र शिक्षा को चयन के लिए सभी निजी और सरकारी स्कूलों को पत्र भेजने की जिम्मेदारी सौंपी गयी. कहा गया कि चयन के लिए अधिक से अधिक स्कूलों को सूचित किया जाये, व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि विविध प्रकार के कार्यक्रम के साथ छात्र-छात्रा चयन में शामिल हों. इससे स्क्रीनिंग में सहायता मिलेगी और उत्कृष्ट कार्यक्रमों का चयन हो सकेगा. डीटीओ श्री आलम ने आयोजन को स्तरीय बनाने का निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, कला संस्कृति से जुड़े रंगकर्मी, पत्रकार, मीडियाकर्मी और प्रबुद्ध लोगों को विशेष रूप से निमंत्रित किया जाये. इसके लिए जिला सामान्य शाखा को निर्देशित किया गया. उन्होंने कार्यक्रम को भव्य बनाने की सभी स्तर से तैयारी करने का निर्देश दिया. बैठक में डीपीओ समग्र शिक्षा प्रियंका रानी, जिला कला व संस्कृति पदाधिकारी डॉ विभा भारती, डीपीओ आइसीडीएस किरण शर्मा, अजय कुमार, नदीम अहमद, चंद्रशेखर कुमार, प्रियंका कुमारी, नीरज प्रताप आदि उपास्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है