Saran News : झांकी में दिखी भारतीय सेना के शौर्य व शक्ति की झलक

स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिला प्रशासन के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | August 16, 2025 10:42 PM

सीनियर ग्रुप में छपरा सेंट्रल स्कूल प्रथम स्थान पर छपरा. स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर शहर के भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिला प्रशासन के तत्वावधान में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया. आकर्षण का केंद्र रहा ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना की शक्ति पर आधारित झांकी, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा. कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम इंजीनियर मुकेश कुमार, डीपीओ आइसीडीएस, डीपीओ समग्र शिक्षा अभियान प्रियंका रानी, जिला कला संस्कृति पदाधिकारी डॉ. विभा भारती, ओएसडी मिंटू चौधरी, एडीडीएसएस राहुल कुमार, एडीडी दिव्यांग और अन्य अधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया. सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप में छपरा सेंट्रल स्कूल प्रथम स्थान पर रहा, एसडीएस स्कूल ने दूसरा और केंद्रीय विद्यालय ने तीसरा स्थान हासिल किया. वहीं गांधी हाइस्कूल दौलतगंज, अब्दुल करीम अंसारी, गर्ल्स हाई स्कूल छपरा और ताजपुर हाई स्कूल माझी को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. जूनियर ग्रुप में संस्कृति का मॉडल स्कूल प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गरखा द्वितीय और बचपन प्ले स्कूल तृतीय स्थान पर रहा. सांत्वना पुरस्कार ब्रजकिशोर किंडरगार्डन, स्वर म्यूजिक अकैडमी, आरडीएस पब्लिक स्कूल और एएनडी को मिला. कार्यक्रम का संचालन एस. भारद्वाज, नदीम अहमद, मनोनीता और सुरभि ने किया. अंत में पुरस्कार वितरण किया गया तथा उपनिदेशक सामाजिक सुरक्षा राहुल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है